वही आँसू, वही आहें, वही गम है जिधर जाये
कोई तो ऐसा घर होता, जहाँ से प्यार मिल जाता
वही बेगाने चेहरे हैं, जहाँ पहुँचे, जिधर जाये
अरे ओ आसमांवाले बता इस में बुरा क्या है
खुशी के चार झोंके गर, इधर से भी गुजर जाये
गीतकार : साहिर लुधियानवी, गायक : हेमंत कुमार, संगीतकार : सचिनदेव बर्मन, चित्रपट : हाउस नं. ४४
Our Karaoke Club साठी श्रीरंग रिंगे, नागपूर यांनी गायलेलं सुंदर गाणे
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा