सोमवार, ५ ऑक्टोबर, २०१५

पल पल दिल कें पास - आसिफ शेख


आसिफ शेख
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

हर शाम आँखोंपर, तेरा आँचल लहराये
हर रात यादोंकी बारात ले आये
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिलकी धड़कन भी तेरे गीत गाती है

कल तुझको देखा था, मैंने अपने आँगन में
संगीतकार - कल्याणजी आनंदजी
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बांध लो बंधन में
यह कैसा रिश्ता है, यह कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी क्यों लगते अपने है
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ

तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करू
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इकरार करू
गायक - किशोरकुमार
दीवानोकी ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मजा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आकर ख्वाबों में

गीतकार : राजेन्द्र कृष्ण
गायक : किशोर कुमार
संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी

चित्रपट : ब्लॅकमेल (१९७३)


गीतकार - राजेंद्रकृष्ण

पल पल दिल कें पास - ब्लॅकमेल चित्रपटातील किशोरदांनी गायलेलं हे गाणे ईथे सादर केले आहे आसिफ शेख यांनी

३ टिप्पण्या: