सोमवार, ५ ऑक्टोबर, २०१५

तुम हो मेरे दिल की धड़कन - डॉ. वैभव केसकर





तुम हो मेरे दिल की धड़कन, तुम बिन लगे ना मन
तुम को ही ढूँढा करते है, हर पल मेरे दो नयन

तुम जो नही तो कैसी ख़ुशी, मायूसीयों में डूबी है जिंदगी
मुझे तुम बिन, हर पलछीन डसता है सूनापन
 
तुम्हे जो देखा तो पलकों तले, लाखों दिये से देखो जलने लगे
मेरा तनमन, मेरा जीवन तुमसे ही है मगन

गीतकार : योगेश
गायक : किशोर कुमार
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
चित्रपट :मंज़िल (१९७९)


"मंझील" चित्रपटातील हे गीत गायलंय डॉ. वैभव केसकर यांनी – Our Karaoke Club साठी

1 टिप्पणी: