बुधवार, ७ ऑक्टोबर, २०१५

जाने कहाँ गये वो दिन - राजेश आयरे


जाने कहाँ गये वो दिन,
कहते थे तेरी राह में 
नज़रों को हम बिछायेंगे

चाहे कही भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम को उम्रभर
तुम को ना भूल पायेंगे
जाने कहाँ...
Mukesh & SJ

मेरे कदम जहाँ पड़े
सजदे किये थे यार ने
मुझ को रुला रुला दिया
जाती हुई बहार ने
गीतकार : हसरत जयपुरी
जाने कहाँ...

अपनी नज़र में आज कल
दिन भी अंधेरी रात है
साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है
जाने कहाँ...

चित्रपटाच्या वाढलेल्या लांबीमुळे वगळलेले कडवे, जे मुकेशनी लंडनच्या रॉयल अल्बर्ट हॉल येथील कार्यक्रमात खास लोकाग्रहास्तव सादर केले होते -

ईस दिल के आशियां में अब
उनके खयाल रह गयें
तोडके दिल वो चल दिये
हम तुम अकेले रह गये
जाने कहाँ...

गायक : मुकेश
संगीतकार : शंकर जयकिशन
चित्रपट : मेरा नाम जोकर (१९७०)

जाने कहाँ गये वो दिन - राजेश आयरे यांनी गायलेले सुंदर गीत !

२ टिप्पण्या: